Internet kya hai? नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपको हमारे Hindiguideblog पर। हम फिर से आ चुके हैं कुछ अलग से मजेदार topic के साथ। उम्मीद करते हैं कि आपको आज का यह आर्टिकल जरूर पसंद आने वाला है। आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं internet के बारे में जो हम daily life में बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। तो जानने के लिए continue reading अंत तक।
आज हम आप सभी के साथ इंटरनेट के बारे में कुछ हद तक जानकारी देने वाले हैं अगर आप इंटरनेट के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़ें।
अगर आपको पूछा जाए कि दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क क्या है? अगर आपका जवाब इंटरनेट है तो जी हां आपका जवाब बिल्कुल सही है। आज के जमाने में हो सकता है इंटरनेट एक आम शब्द है परंतु यह भी सच है की मनुष्यों के इतिहास में इंटरनेट सबसे बड़ा आविष्कार है।
क्या आपने कभी यह सोचा internet होता क्या है? Internet किस तरीके से काम करता है? इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए रिचार्ज क्यों करवाना पड़ता है? अगर इस तरह के सवाल आपको परेशान कर रहा है तो आप फिक्र ना करें क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मैं आपसे internet के बारे में जितना हो सके कम शब्द में समझाना कोशिश करूंगा।
Table of Contents
Internet kya hai?
आसान भाषा में कहा जाए तो दो या दो से ज्यादा कंप्यूटरों को आपस में connectted होते हैं इसे ही इंटरनेट कहते हैं। Internet एक ऐसा network system है जो दुनिया के सभी computers के बीच connection established करता है यानी स्थापित करता है। ताकि उनके बीच data का आदान प्रदान हो सके।
Internet किस तरीके से काम करता है?
अन्तरजाल यानि Internet की गति को तीव्र करने के लिए कई सारे research की गई थी। जिनमें से एक खोज Optical fibre cable है। Optical fibre जो cable है वह समुद्रों के अंदर पूरी दुनिया में बिछी हुई है सारे country को connect करने के लिए। Internet काम करता है क्योंकि हर network को हर दूसरे network से connect करने की अनुमति देते हैं।
Optical fibre cable क्या है?
Optical fibre एक cable है जिसमें 100 GBPS की speed रहते हैं और जो ऑप्टिकल फाइबर केबल समुद्रों में बिछाते हैं उसे Tier 1 company कहते हैं। India का जो Tier 1 company उसका नाम है Tata Communications.
Internet kya hai How Internet works via cables:
यहां आप देख पाएंगे Optical fibre cable से internet कैसे काम करता है अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस वीडियो को अंत तक देखें और समझे।
Internet का मालिक कौन है?
इंटरनेट का मालिक कौन है यह सवाल ज्यादातर लोगों को परेशान करता है। तो आज हम आपको कम से कम शब्द में आपको बताने वाला हूं। कई एक व्यक्ति इंटरनेट का मालिक नहीं है। अगर आप सोच रहे हैं कि अगर इंटरनेट का मालिक नहीं है। मैं आपको बता दूं की इंटरनेट के उत्पत्ति और इंटरनेट के सभी खोजों के लिए देश के सरकार से लेकर इंजीनियर तक और नागरिक समाज के लोगों के अलावा और भी कोई क्षेत्रों का संयोग इंटरनेट पर रहे हैं।
जैसे कि हम लोग इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए जो रिचार्ज करवाते हैं। उसके बदले हमें जो पैसे देना पड़ता है वह National companies तक जाते हैं जैसे कि Airtel Vodafone jio है। और इन्हीं National companies internet के लिए International companies को पैसे देते हैं।
यहां भी पढ़िए:
Top भारतीय YouTubers के बारे में जाने हिंदी में 2020 — HindiGuideBlog.com
YouTube channel कैसे खोलें? How to make YouTube Channel
YouTube से videos download कैसे करे? YouTube videos से audio download कैसे करे?
अंतिम शब्द:
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरे द्वारा लिखे गए लेख के माध्यम कुछ जानकारी जानने को मिले होंगे। अगर आपको हमारे यह आर्टिकल से कुछ भी सीखने को मिला है। तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपके मन में कुछ सवाल है तो आप Comment Box में जरूर कमेंट करें। जितना जल्द हो सके हम आपके सवाल का जवाब देना चाहेंगे।
🇮🇳वन्दे मातरम.
धन्यवाद.